मिरहची. कस्बा मिरहची की एसबीआई शाखा में अपने खाते में 30 हजार रुपए की रकम जमा करने गए एक व्यापारी को बैंक अधिकारियों ने उसके तर्क करने पर आग बबूला होकर रुपया जमा तो नहीं किए बल्कि गाली गलौज कर दी इतना ही नहीं पुलिस कार्रवाई की धमकी देकर बैंक कर्मियों की मदद से बैंक शाखा से व्यापारी को बाहर निकलबा दिया. बैंक अधिकारियों के दुर्व्यवहार से आहत व पीड़ित उपभोक्ता ने बैंक प्रबंधक के विरुद्ध जांच करा कानूनी कार्रवाई की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह एटा से करते हुए बैंक के उच्चाधिकारियों एवं प्रधान कार्यालय को भी शिकायत पंजीकृत डाक से भेजी है.
बताया गया कि कस्बा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा पर बुधवार प्रातः 11 बजे क्षेत्र के ग्राम जिन्हेंरा निवासी खाताधारक संतोष कुमार पुत्र टोड़ी सिंह आरटीआई कार्यकर्ता ने अपने बचत खाते में तीस हजार रुपए जमा करने के लिए बैंक शाखा के कैश काउंटर पर गए थे. पीड़ित उपभोक्ता संतोष कुमार मौर्य ने बैंक मैनेजर पर आरोप लगाया है कि मैं अपने खाते में रुपए जमा करने गया. जिसको कैश काउंटर पर बैठे कैसियर ने जमा करने से साफ इंकार कर दिया. कहा कि हमारी शाखा में किसी खाते में 40 हजार से कम रुपए जमा नहीं होते हैं.
रोकड़ अधिकारी ने इस संबंध में बैंक मैनेजर से मिलने को कह दिया. जब उपभोक्ता बैंक मैनेजर के पास गया तो वह समस्या सुनकर आग बबूला हो गए और कहा कि बैंक में नेता नगरी करने आया है. शाखा में मौजूद कुछ लोगों को आवाज देकर बुलाया और उनसे मुझे धमकी देकर बाहर निकलवा दिया. उपभोक्ता ने शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरों से की फुटेज के माध्यम से जांच की गुहार लगाई है. बता दें कि एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार न्यूनतम 10 रुपए जमा करना एवं 50 रुपए की निकासी का नियम व अधिकार है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि कंजूमर संतोष के द्वारा शाखा के अन्य कर्मियों से बदसलूकी की. जिस वजह से उन्हें बैंक से बाहर कर मामला शांत करा दिया गया था.