अलीगढ़. पिता की पिटाई से क्षुब्ध होकर युवक ने पहले खुद और फिर पत्नी को जहर खिला दिया। हालात गंभीर होने पर इलाके के लोगों ने इस मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी. इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज पहुंचाया. इलाके में उल्टी चर्चा है कि दंपति बूढे माता-पिता को प्रताडित करते हैं, किसी पडौसी से भी दोनों में से कोई बात करता है, तो बेटा और उसकी पत्नी अक्सर झगडा करते है. इसी झगडे के चलते गुस्से में पिता ने बेटे की दुकान पर पिटाई कर दी.
बन्नादेवी के बरौला जाफराबाद संगम विहार निवासी दिनेश कुमार मोहल्ला में ही हेयर कटिंग कर बच्चों का पालन पोषण करता है, उसके दो भाई में से एक कर्नाटक तो दूसरा महाराष्ट्र में नौकरी करते हैं और अपने-अपने बच्चों को वहीं रखते हैं. अनीता ने आरोप लगाया कि उसके ससुर बादशाह और सास उन्हें घर में नहीं रहने देते, अक्सर प्रताडित करते हैं. मंगलवार को पति दिनेश की दुकान पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट कर दी. इससे क्षुब्ध होकर दिनेश घर आए और उन्होंने पहले खुद और फिर उसे जहर दे दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने दंपति को इलाज के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनांे को मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया.