अलीगढ. देहलीगेट के मोहल्ला महफूज नगर में पत्नी से हुए विवाद के बाद पति का शव बंद कमरे में पंखे पर लटका हुआ मिला. देहलीगेट के मोहल्ला महफूज नगर निवासी निजामुददीन (22) कि एक साल पहले क्वार्सी के नगला पटवारी निवासी युवती से निकाह हुआ था.लेकिन एक साल बाद दोनों में इस तरह लड़ाई हुई की पति का शव पंखे पर लटका हुआ मिला.
सफी मोहम्मद ने बताया कि निजामुद्दीन पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था. सोमवार को किसी बात को लेकर भतीजे निजामुद्दीन का विवाद अपनी बेगम से हो गया. जिसके बाद निजामुद्दीन कमरे में चला गया और उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.
मंगलवार सुबह बेगम अपने शौहर निजामुद्दीन को उठाने कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. कई आवाज लगने के बाद भी जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उसने शोर मचा दिया.शोर सुनकर परिजन और आस-पास के लोग वहां आ गए, जिन्होंने दरवाजा तोड दिया. दरवाज टूटते ही निजामुद्दीन का शव पंखे पर लटका देख चीख निकल गई. मामले की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की पड़ताल कर और उसका पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया.