मथुरा. यूपी में मथुरा के थानांतर्गत गांव सरूपा के निकट तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चेतक मोबाइल पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसी बीच में अफरा-तफरी मच गई. तभी वहां पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. उनमें से एक की दशा गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बता दें कि सोमवार शाम थाने पर चेतक मोबाइल पर तैनात 2018 बैच के सिपाही पवन व अजीत गश्त/चेकिंग के लिये थाने से बिचपुरी की ओर जा रहे थे. गांव सरुपा के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार सिपाहियों को टक्कर मार दी. इसके चलते दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये. बताते हैं कि ट्रैक्टर की लाइट भी नहीं जल रही थी.इसी बीच में अफरा-तफरी मच गई. तभी वहां पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर थानाध्यक्ष राया प्रवीन कुमार मिश्रा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों सिपाहियों को तत्काल उपचार को मथुरा ले गये. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों सिपाहियों को बेहतर उपचार को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.