आगरा. स्कूल में पढ़ा रही एक शिक्षिका के साथ शिक्षक ने छेड़छाड़ करते हुए धमकी दी है. शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. शिक्षिका का आरोप है कि इससे पहले भी आरोपी शिक्षक उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है.
थाना एत्मादपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भागूपुर में एक शिक्षिका शनिवार को शिक्षण कार्य करा रही थी. आरोप है कि तभी एक दूसरे स्कूल में तैनात शिक्षक उनके स्कूल में आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. छेड़छाड़ की सूचना पर विद्यालय का अन्य स्टाफ भी मौके पर आ गया था. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
छेड़छाड़ से परेशान शिक्षिका थाने पहुंची, जहां पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया. शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी आरोपी कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है. इसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी है. शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.