फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (firozabad) में पुलिसिंग को और बेहतर करने और जनता को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के मकसद से पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है. फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने इस क्रम में कई थाना प्रभारी, थाना अध्यक्षों का स्थानांतरण। कर दिया गया है. कहा ये भी जा रहा है कि डिप्टी सीएम के दौरे के बाद कई थाना प्रभारी व थाना अध्यक्ष का हुआ स्थानांतरण किया गया है.
जिन पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है उसमें प्रदीप कुमार थाना प्रभारी नारखी से स्थानांतरित करते हुए उन्हें थाना शिकोहाबाद की जिम्मेदारी दी गई. जबकि उदयवीर मलिक थाना नारखी का नया थाना इंचार्ज बनाया गया है. इसी तरह से थाना दक्षिण रामेंद्र शुक्ला को अब पीआरओ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि बैजनाथ सिंह प्रभारी चुनाव कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना दक्षिण बनाया गया है. एसएसपी ने अनुरूध प्रताप सिंह निरीक्षक अपराध उत्तर प्रभारी से निरीक्षक खैरागढ़ का इंचार्ज नियुक्त कर दिया है. वहीं विनय भारद्वाज थाना प्रभारी खैरगढ़ से पुलिस अधीक्षक द्वितीय वाचक प्रभारी के पद पर अब कार्य करते नजर आएंगे.
ऋषि कुमार थाना प्रभारी बसई मोहम्मदपुर से थाना प्रभारी फारिहा भेज दिए गए हैं. थाना प्रभारी विजय कुमार थाना फरिहा से बसई मोहम्मदपुर थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं थाना शिकोहाबाद से सचिन कुमार चौकी प्रभारी सब्जीमंडी थानाध्यक्ष नगला सिंघी भेज दिया गया है. नितिन त्यागी थानाध्यक्ष नगला सिंघी से चौकी प्रभारी सब्जी मंडी थाना शिकोहाबाद बनाया गया है. वहीं थानाध्यक्ष पचोखरा संजुल पांडे को थानाध्यक्ष मटसेना ट्रांसफर कर दिया गया है. जबकि थाना अध्यक्ष मटसेना अंजीश कुमार को थानाध्यक्ष पचोखरा की जिम्मेदारी दी गई है.