आगरा. ऑफलाइन स्कूल शुरू होने के साथ ही स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की खबरें फिर से सुर्खियों में आने लगी हैँ. ताजा मामला आगरा के बरहन इलाके का है., जहां स्कूल से घर लौट रहे एक छात्र को स्कूल के दूसरे छात्रों ने घेर लिया और जब तक वह कुछ समय पाता, आरोपी दूसरे छात्र चाकू मारकर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल में एडमिट कराया है.
सूत्रों के अनुसार गढ़ी भंडारी निवासी और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के 10वीं के छात्र को शनिवार सुबह करीब 9 बजे उसके ही स्कूल के दूसरे छात्रों ने घेर लिया. इससे पहले छात्र कुछ समय पाता, आरोपियों ने चाकूओं से उसकी गर्दन पर वार कर दिया. घायल छात्र की चीख निकलने के साथ ही गर्दन से बहते खून की रफ्तार देखकर आरोपी छात्र घबरा गए और मौके से फरार हो गए. सूचना पर बरहन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को अस्पताल में एडमिट कराया. खबर मिलने पर छात्र के पिता भी मौके पर पहुंच गए. अस्पताल में छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है. छात्र के परिजन और स्कूल के अन्य छात्र बरहन थाने के बाहर जुटे और पुलिस मुलाजिमों से आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैँ. पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे आरोपी छात्रों का क्या मकसद था? किन वजहों से छात्र पर जानलेवा हमला किया गया, फिलहाल ये जांच का विषय है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.