आगरा. एफएच ऑफ नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंटरनेशलन बिजनिस डपलपमेंट के डायरेक्टर ललित कुमार रतिलाल मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एफएच मेडिकल कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉक्टर रेहान फ़ारुख ने की। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों द्वारा रंगोली सजाई गई. वही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
अब एफएच ऑफ नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं सिंगापुर, मलेशिया व इंडोनेशिया में नौकरी करने का मौका पा सकेंगी. यह सपना साकार करने का वायदा किया है. इंडोनेशिया एम्बेसडर बिजनिस डवलपमेंट व इंटरनेशन बिजनिस डवलपमेंट के डायरेक्टर ललित कुमार रतिलाल ने उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एफएच ऑफ नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में कहा कि वह प्रत्येक वर्ष कॉलेज के 200 छात्रों को मलेशिया, सिंगापुर व इंडोनेशिया में नौकरी करने का सुनहरा अवसर प्रदान कराएंगे. उन्होंने एफएच मेडिकल कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉक्टर रेहान फ़ारुख को लिखित समझौता पत्र सौंपते हुए कहा कि मैने देखा है कि एफएच ऑफ नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग करने वाली छात्राओं के लिए भरपूर संसाधन हैं.
इस दौरान एफएच मेडिकल कॉलेज के वाइस चेयरमेन डॉक्टर रेहान फ़ारुख ने ललित कुमार रतिलाल का आभार प्रकट किया. उंन्होने कहा कि नर्स के बगैर स्वास्थ्य महकमा अधूरा है, अगर डॉक्टर भगवान का रूप है तो नर्स एक फरिश्ते की तरह काम करती हैं. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है. फ्लोरेंस का जन्म 12 मई सन् 1820 को हुआ था. फ्लोरेंस की याद में उनके जन्म दिन पर हर साल 12 मई को ‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर रेहान व ललित कुमार रतिलाल ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर की. कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वही छात्राओं ने आकर्षक रंगोली सजाकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के बारे में अवगत कराया. कार्यक्रम में डॉक्टर साजिद, जितेंद्र चौहान, कॉलेज प्रंसीपल हेमलता, आबिद खान, योगेंद्र सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.