आगरा. यूपी के आगरा में कोरोना के केस दोबारा से बढ़ने लगे हैं. शनिवार को कोरोना के 6 नए केस मिले हैं. कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 76 हो गए हैं. वही कोरोना के 24 घंटे में 3324 सैंपल लिए गए हैं. इनकी कोरोना की जांच कराई गई.
#CovidUpdates #Agra में विगत दिवस 24 घन्टे में 3314 सेम्पल के
सापेक्ष 6 नये #Covid19 केस पाये गये।पिछले 24 घन्टे में 11 लोग स्वस्थ हुये।
वर्तमान में 76 सक्रिय केस। #Covid19 की स्थिति : pic.twitter.com/dGhqLbNZrC
— District Magistrate Agra (@OfficeOfDMAgra) April 30, 2022
आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 76 हो गए हैं. पिछले तीन दिनों से कोरोना के केस बढ़ गए हैं, 10 से अधिक कोरोना के नए केस मिल रहे हैं. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है, लेकिन कोई भी मरीज कोविड हॉस्पिटल में भर्ती नहीं है, मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है.
मिशनरी कान्वेंट स्कूल की टीचर के साथ ही छात्र भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसके साथ ही कमिश्ननरी के कर्मचारियों संग प्राइवेट जॉब कर रहे लोग और व्यापारियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. ये लोग बाहर घूम रहे हैं और मास्क भी नहीं लगा रहे हैं, इनसे कोरोना संक्रमण का खतरा है.