आगरा. फतेहाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नेतपुरा के छात्रों को आनलाइन शिक्षा देने वाले व्हाट्सएप ग्रुप में एक युवक ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया गया. इससे हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक ने थाना डौकी में वीडियो वायरल करने वाले के विरुद्ध तहरीर दी है. इस तरह का वीडियो डाले जाने की लोगों ने निंदा की है. लॉकडाउन के दौरान जब आनलाइन पढ़ाई शुरू हुई थी तो इस तरह कई ग्रुपों में अश्लील वीडियो डालने का मामला सामने आ चुका है.
प्राथमिक विद्यालय नेतपुरा के आनलाइन छात्रों को शिक्षा देने वाले व्हाट्सएप पर दो वीडियो जो एक एक मिनट की तथा दूसरी एक मिनट से कम की अश्लील वीडियो डाली गयी. यह वीडियो रविवार को दिन में लगभग 12 बजे डली गई. इस वीडियो के संबंध में शिक्षामित्र और अध्यापक ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक पंकज चाहर को जानकारी दी. उन्होंने उस वीडियो डालने वाले का नंबर मांगा और वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा गया लेकिन वीडियो डिलीट नहीं हो सका, जो वायरल हो गया. इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा पता करने पर नंबर नेतपुरा गांव निवासी का था. इसका छोटा भाई इस विद्यालय का छात्र है. प्रधानाध्यापक ने वीडियो डालने वाले के विरुद्ध थाना डौकी में तहरीर दी है.