
गुरुनानक वार्ड के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर ने दो प्रश्न लगाए हैं. इनमें निगम सीमा क्षेत्र में गन्ना चरखियों के लिए कितने स्थान आवंटित किए गए एवं पांच वर्षों में इन चरखियों से कितना राजस्व प्राप्त हुआ है, साथ ही निगम सीमा क्षेत्र में कितने मांगलिक भवन हैं और इन मांगलिक भवनों से पांच वर्षों में कितना राजस्व प्राप्त हुआ है.