जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद इलाके में एक पत्रकार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी. जिनकी इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह वारदात तब अंजाम दी गई जब पत्रकार बुलेट पर सवार होकर कहीं से वापस अपने इलाके में आ रहे थे. तभी स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. सवार पत्रकार को पेट के पास कमर के पास गोली लगी थी और उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि एक दिन पहले पत्रकार को गोली मारी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक किशन शंकरगंज निवासी अमिताभ मिश्र कहीं से जौनपुर की तरफ आ रहे थे. जफराबाद थाने से करीब 1 किलोमीटर पहले महरुपुर गांव के पास एक स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गोली चलाई. अमिताभ को निशाना बनाकर चलाई गोली उनके कमर के ऊपर पेट के पास लगी थी. गोली लगते ही अमिताभ बुलेट लेकर गिर गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इस संबंध में सूचना चौकी प्रभारी जफराबाद आशीष पांडे को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे. वहीं उन्होंने इसकी सूयना उच्च अधिकारियों को भी दी थी.
वहीं अब इस मामले में पुलिस ने अबतक पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में खुलासे के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं. जबकि पुलिस ने अब तक 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे आदि के माध्यम से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई. बताया जा रहा है कि पत्रकार अमिताभ विभिन्न कार्यालयों में स्टेशनरी के सामानों की आपूर्ति के भी काम करते थे. घायल पत्रकार के भाई अधिवक्ता अवनीश कुमार के अनुसार वह गोली मारने वालो को नहीं पहचानते हैं.