वाराणसी. उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी(Varanasi) में अभी तक फिल्म पठान(Pathan) का विरोध थम नहीं रहा है. विकेंड-डे पर भी पठान फिल्म के विरोध में हिंदू जागरण मंच उतरा है. मंच के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन किया और फिल्म को बंद करने की बात कही. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बताते चलें कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने फिल्म देखने वाले लोगों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. वही, उनके रोकने पर भी लोग नहीं रुके और रेलिंग को फांदकर मॉल के अंदर पहुंचे. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी व्यक्ति का विरोध नहीं किया जा रहा, फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य हैं और हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और संस्कृति को खराब करने की कोशिश की जा रही है, जिसके चलते विरोध और प्रदर्शन किया जा रहा है.
बता दें कि फिल्म पठान के रिलीज होने से पहले फिल्म के पोस्टर को लेकर फिल्म निर्माताओं को और कलाकारों को इसका विरोध का सामना करना पढ़ा था/ पूरा विवाद फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए कपड़ों को लेकर है/ जिसे लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता विरोध और प्रदर्शन कर रहे हैं/