मऊ. यूपी के मऊ(Mau) शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लगने का मामला सामने आया है. जिसमें 7 से 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. आग बुझाने के लिए आई फायर ब्रिगेड अचानक खराब हो गई. जिसमें ग्रामीणों ने धक्का लगाया लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया.
बताते चलें कि पूरा मामला घोसी ब्लॉक के बीबीपुर गांव का है जहां बृहस्पतिवार की दोपहर बाद को शॉर्ट सर्किट के चलते नियम की फसल में आग लग गई. जिसमें 7-8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. इस घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हुई और आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग नहीं बुझ पाई.
जिसके चलते फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड अचानक खराब हो गई. जिसमें ग्रामीणों और कर्मचारियों ने धक्के लगाए लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. इस मामले में जिस व्यक्ति की फसल जलकर बर्बाद हो गई है, वह काफी दुखी है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले में पूछताछ कर रही है