वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सारनाथ के होटल में शनिवार रात भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने चर्चित गायक समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अभिनेत्री की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों भाइयों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में केस दर्ज किया है. बता दें कि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे भदोही जिले के चोरी थाना क्षेत्र के बरदाहां की रहने वाली थीं. मुंबई में मां पिता और भाई बहनों के साथ रहती थीं और भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए अपनी टीम के साथ 23 मार्च की रात के होटल में आई थीं.
24 मार्च को फिल्म शूटिंग का मूहुर्त रखा गया था. रविवार को नाटी इमली में फिल्म की शूटिंग होने वाली थी. फिल्म यूनिट के सदस्य ने अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को बुलाने के लिए फोन किया था. जब उनका फोन नहीं उठा तो फिल्म यूनिट के सदस्य उनके कमरे में पहुंचे. तब दरवाजा बंद मिला. कमरे का दरवाजा खोलने पर वह फंदे से लटकती मिलीं. उनकी मधु दुबे ने बताया कि समर सिंह उसके भाई संजय सिंह दोनों 3 साल से उनकी बेटी को टॉर्चर कर रहे थे.
भोजपुरी फिल्म जगत के लोगों के मुताबिक समर और आकांक्षा दुबे बेहद नजदीक थे. आजमगढ़ का मूल निवासी समर सिंह वाराणसी के टकटकापुर में किराए के मकान में रहता था. आकांक्षा दुबे जब भी शूटिंग के लिए वाराणसी आती थीं तो समर के यहां ही रुकती थीं. आकांक्षा कि मां ने कहा कि समर सिंह के कारण ही उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. बता दें कि समर सिंह के साथ आकांक्षा पिछले वैलेंटाइन डे पर फोटो शेयर की थी.