प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज(prayagraj) में अतीक अहमद के कार्यालय पर हथियारों का जखीरा मिला है. इसके साथ ही उसके दफ्तर में बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है. जखीरे में जिंदा कारतूस और मैगजीन भी बरामद की गई है. अतीक अहमद के कार्यालय पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी टीम के साथ मौजूद है. कार्यालय के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अधिक के कार्यालय पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा भी टीम में मौजूद रहे. कार्यालय के अंदर सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान 11 पिस्टल और एक करोड़ केस मिला है. इसके साथ ही नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई है.
जिसमें पुलिसकर्मी नोट गिन रहे थे. पुलिस ने छापे में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 10 पिस्टल और भारी मात्रा में
कैश मिला है. पुलिस
कैश
मशीन की मदद से इस
कैश
की गिनती कर रही है. पुलिस का दावा है कि इस खुलासे का उमेश पाल हत्याकांड से सीधा संबंध है.