बांदा. उत्तर प्रदेश बांदा जिले में अपने ससुराल जा रही एक विवाहिता के साथ रास्ते में गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी है. वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है और दुष्कर्म की बात से इनकार कर ही है. हालांकि शिकायत पर पुलिस ने महिला के परिचित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के इलाके का मामला है. बीते रोज विवाहित महिला अपनी सुसराल जा रही थी, आरोप है कि तभी रास्ते में उसके परिचित दो लोग मिल गए, वे उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे, विरोध किया तो जबरन उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने की पुलिस को अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है, हालांकि छेड़छाड़ की बात को स्वीकारा है, मगर एसएपी ने कहा कि महिला के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ. शिकायत के बाद पुलिस मुलाजिमों ने दो आरोपियों को उठाया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार महिला और पकड़े गए दोनों आरोपियों ने शराब पी रखी थी.