संभल. यूपी के संभल(Sambhal) में न्यायिक तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. जिसमें बार एसोसिएशन ने कमिश्नर मुरादाबाद को शिकायत पत्र सौंपा है. तहसील दार पर बिना रिश्वत के काम नहीं कराने का आरोप है. सदर तहसील की न्यायिक तहसीलदार मोनालिसा जौहरी है.
बताते चलें कि सदर तहसील की न्यायिक तहसीलदार मोनालिसा जोहरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. जिसमें बार एसोसिएशन ने कमिश्नर मुरादाबाद को शिकायती पत्र सौंपा है. तहसील दार पर बिना रिश्वत के काम नहीं कराने का आरोप लगाया है. जिसमें कमिश्नर मुरादाबाद ने आरोप पत्र लेकर जांच पड़ताल करने की बात कही है और कहा है कि अगर आरोप सही पाया गया तो तहसीलदार मोनालिसा जोहरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी न्यायिक तहसीलदार मोनालिसा जोहरी के खिलाफ कई मामले और शिकायती पत्र मिले हैं जिसमें उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. फिलहाल, इस मामले में भी शिकायती पत्र जारी किया गया है. जिसके बाद कमिश्नर मुरादाबाद ने न्यायिक तहसीलदार मोनालिसा जोहरी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.