संभल : किशोरी पर युवक ने किया चाकू से हमला, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

police

संभल. यूपी के संभल(Sambhal) से किशोरी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें युवक ने किशोरी पर किसी बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया. जिससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

बताते चलें कि पूरा मामला थाना असमोली क्षेत्र का है जहां किसी बात को लेकर युवक ने किशोरी पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. जिस की खबर सुन आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. जिसके कुछ देर बाद ही युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस युवक को थाने लेकर गई जहां युवक से पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक थाना असमोली पुलिस का कहना है कि युवक द्वारा युवती पर चाकू से हमला किया गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया . घटना के खुलासे के लिए पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा.