साहब! पूरा राशन दिलाओ या फिर घर बिचवाओ…. दबंगों के भय से घर पर लगाए बिकाऊ के पोस्टर, एसएसपी से गुहार

meerut SSp

 मेरठ. मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र में राशन माफिया की दहशत से एक शख्स घर बेचने को मजबूर हो गया है. कम राशन मिलने की शिकायत के बाद दबंग राशन डीलर और उसके गुर्गों ने शिकायतकर्ता के साथ जमकर मारपीट की. आरोप है कि अब राशनडीलर जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसी भय से शख्स ने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं.

 जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रदीप कुमार बुधवार को हाथों में तख्तियां लेकर अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ कड़ाके की सर्दी में एसएसपी से गुहार लगाने पहुंच गया. विरोध जताते हुए प्रदीप ने बताया कि भाजपा का राशन डीलर दबंग किस्म का शख्स है. 

आरोप है कि कम राशन देने की शिकायत के बाद आरोपी राशनडीलर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है. आरोप है कि जातिसूचक शब्द भी प्रदीप से कहे गए. प्रदीप के अनुसार दबंगों के भय के कारण उनके परिवार का जीना मुहाल हो गया है, इसलिए उन्होंने अपने घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए हैं. प्रदीप के परिवार ने एसएसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. प्रदीप ने मुख्यमंत्री से भी शिकायत की है.