सहारनपुर : मामूली बात को लेकर महिलाओं में चले लात घूंसे, वीडियो वायरल

woman

सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर(Saharanpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें मामूली बात पर महिलाओं में जमकर लात घूंसे चले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन दोनों महिलाओं का बीच-बचाव किया गया लेकिन दोनों महिलाओं में लगातार मारपीट होती रही.

बताते चलें कि पूरा मामला सहारनपुर के कुलुबशेर इलाके का है, जहां 2 महिलाओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी और जमकर लात घूंसे चलने लगे. एक महिला ने दूसरी महिला को जमीन पर गिरा लिया और जमकर मारपीट की वहीं दूसरी महिला ने दी उसी महिला को जमीन पर गिरा कर मारपीट की. यह सिलसिला लगातार जारी रहा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लोगों ने महिलाओं को बीच-बचाव किया लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और मारपीट करती रही. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. जब जाकर कहीं मामला शांत कराया. जिसके बाद महिलाएं वहां से चली गई. बता दें कि इससे पहले भी महिलाओं में इस तरह की मार पिटाई की वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जिसमें लगातार महिलाएं मारपीट कर दी नजर आई. फिलहाल, इस मामले में दोनों महिलाओं के बीच लड़ाई को शांत करा दिया गया. जिसके बाद वह अपने घरों को चली गई.