मेरठ: मेरा पति, मेरा पति कहते-कहते चौकी के सामने ही भिड़ गईं दो महिलाएं, वीडियो वायरल

meerut cirme news

 मेरठ. जिले के लिसाड़ी गेट के पिल्लोखड़ली चौकी से पति को छुड़ाने के लिए पहुंची दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं. बीच सड़क पर गुत्थमगुत्थी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा. लोग तमाशबीन खड़े रहे. पुलिस ने बमुश्किल महिलाओं को समझाया. 

दरअसल पुलिस ने नशा के कारोबार के आरोप में साजिद को गिरफ्तार किया था. साजिद की पहली पत्नी फराह पति को छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी पहुंची, इसी बीच एक अन्य महिला निशा भी वहां आ धमकी. पति पर हक जताने को लेकर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती रहीं और चौकी के बाहर सड़क पर लोग तमाशा देखते रहे. भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद महिलाओं का झगड़ा खत्म हुआ. इसके बाद दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. 

दोनों पत्नियों को नहीं थी पति की दूसरी शादी की जानकारी 
फरह और निशा को पति की दूसरी शादी की जानकारी नहीं थी. थाने में पति को छु़ड़ाने के लिए दोनों महिलाएं पहुंची तो उनका आमना-सामना हो गया. इसी बीच पहली पत्नी फराह का फोन दूसरी पत्नी निशा के हाथ में देखकर फराह का तिलमिला उठी और फिर दोनों क बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया. दोनों महिलाएं चौकी में बंद शख्स को अपना पति बता रहीं थी. फिलहाल पुलिस साजिद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.