हापुड. हापुड़ पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. बदमाश के सिर में पुलिस की गोली लगी. अस्पताल लेकर जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली इलाके में पुलिस की मुठभेड़ कचहरी शूटआउट मामले के बदमाश मनोज भाटी के साथ हो गई. दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. इसी दौरान पुलिस की एक गोली भाटी के सिर में जा लगी और वह ढेर हो गया. घायल अवस्था में पुलिस बदमाश को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
. बता दें कि मनोज भाटी ने कचहरी शूटआउट मामले में फरार चल रहे शूटर मनोज भाटी को शनिवार को रेवाड़ी से पकड़ा था. भाटी को पुलिस हापुड़ कोतवाली ले आई. बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने हापुड़ में एक ट्यूबवेल से हथियार बरामद किए. इसी बीच बदमाश पाकर पुलिस के चंगुल से छूट गया और एक पुलिस मुलाजिम की पिस्टल छीनकर पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें मनोज भाटी को गोली लगी. घायल को अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी की सांसें थम चुकी थीं.
पिछले साल 16 अगस्त को बदमाश मनोज भाटी ने हापुड़ की फ्रीगंज रोड स्थित कचहरी के बाहर पेशी पर आए बदमाश को गोलियों से भून दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मनोज, अंकितम और शिवम फरार चल रहे थे. इसी साल पुलिस ने 3 जनवरी को तीनों बदमाशों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. अंकित की गिरफ्तारी हो चुकी है. शिवम अभी फरार है.