मातम में बदली खुशियां…लेडी कांस्टेबल का हल्दी चढ़ा शव बाथरूम में मिला, दो दिन बाद होनी थी शादी

meerut news

मेरठ. सरधना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव के एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दो दिन बाद दुल्हन बनने जा रही लेडी कांस्टेबल का हल्दी चढ़ा बाथरूम में पड़ा मिला. लेडी कांस्टेबल की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. 

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद गांव निवासी महिला कांस्टेबल गीता की शादी दो दिन बाद होनी थी. कांस्टेबल गीता मुजफ्फरनगर में तैनात थी. शादी के चलते गीता छुटि्टयों पर थी. गीता के घर में मेहमानों का जमावड़ा होने के साथ ही शादी-समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीँ. गाने-बजाने के साथ ही हर चेहरे पर खुशी थी. 

गीता की हल्दी की रस्में भी निभाई जा चुकी थी और दो दिन बाद बुलंदशहर के सुमित तेवतिया बारात लेकर आने वाले थे. घर और गांव में हंसी-खुशी का माहौल था. इसी बीच लेडी कांस्टेबल गीता का हल्दी चढ़ा शव बाथरूम के अंदर से मिला. घरवालों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर गीता की डेडबॉडी बरामद की. थाना सरधना पुलिस विधिक कार्रवाई की गई है.