अमरोहा. नगर में मरीजों के साथ झोलाछाप खिलवाड़ कर रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार अफसर इन झोलाछापों पर कार्रवाई करने से कतराते हैं. इन झोलाछापों की शिकार एक और महिला हो गई. झोलाछापों ने ऑपरेशन के समय महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी. महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा और दोबारा ऑपरेशन कर पट्टी निकालने की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
हुआ यूं कि करीब दो महीने पहले जिले के मोहल्ला इमलीवाला निवासी महेंद्र सैनी ले अपनी पत्नी राधा का ऑपरेशन नगर के पैसल नर्सिंग होम में कराया था. ऑपरेशन में महिला की पित्त की थैली को निकाला गया था. ऑपरेशन के बाद महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन महिला को आराम नहीं मिला, जब दोबारा से डॉक्टर के पास गए तो वह तरह-तरह की दवाएं देकर हर बार टालता रहा. लेकिन महिला की तबीयत में सुधार होने की बजाय और बिगड़ती गई, जिसके बाद महिला का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो पेट के अंदर पट्टी नजर आई.
आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी थी. जिसके बाद महिला के परिजनों अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए फिर से ऑपरेशन करने की मांग की. साथ ही ऑपरेशन से लेकर डिस्चार्ज होने तक का खर्च अस्पताल प्रबंधन पर वहन करने की मांग की. हंगामे के दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. हालांकि इस संबंध में सीएमओ का कहना है कि मामले में जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित महिला राधा का पति महेंद्र सैनी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है, उनके दो बच्चे एक बेटा-एक बेटी हैं.