अमरोहा. नगर के एक अस्पताल में झोलाछाप की कारनामे से महिला की जान चली गई. महिला की मौत के बाद नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. झोलाछाप ने ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी थी, दो महीने तक पीड़ित रहने के बाद महिला की मौत हो गई.
बता दें कि मोहल्ला इमलीवाला निवासी महेंद्र सैनी ने अपनी पत्नी राधा का ऑपरेशन नगर के पैसल नर्सिंग होम में कराया था. महिला के परिजनों ने ऑपरेशन के बाद भी महिला को आराम नहीं मिलने पर नर्सिंग होम में आकर बताया था, लेकिन झोलाछाप तरह-तरह की दवाएं देकर इलाज करता रहा. आखिर में परेशान होकर महिला के परिजनों ने महिला को दूसरी जगह दिखाया, जहां महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया, तब जाकर पता चला कि महिला के पेट में पट्टीि है,
परिजनों ने आरोप लगाया था कि पैसल नर्सिंग अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी गई. जिसके बाद परिजनों ने प्रदर्शन भी किया था. मामले में पुलिस ने हस्तेक्षप किया था और दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, पीड़ित परिवार की मांग की थी कि महिला का फिर से ऑपरेशन करके पट्टी निकाली जाए और उसका सारा खर्च अस्पताल प्रबंधन उठाए. लेकिन ऐसा होने से पहले ही महिला की मौत हो गई. पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद अस्पाल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.