नोएडा: झुग्गी में घरेलू गैस सिलेंडर फटा, 2 बच्चों की मौत, 4 झुलसे

noida news

नोएडा. नोएडा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. नोएडा के सेक्टर-8 में स्थित एक झोपड़ी में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोग बुरी तरीके से झुलस गए. सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक नवजता समेत दो बच्चों की मौत हो गई. जिला अस्पताल प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है. बाकी गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को नोएडा के जिला अस्पताल से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

 सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गईं हैं. जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना तड़के 3 बजे की बताई जा रही है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महज 5 मिनट में ही दमकल की गाड़ी को बुला लिया गया. दमकल की गाड़ियों ने 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पाया और पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 

आगजनी की घटना के पीछे गैस सिलेंडर का लीक होना बताया जा रहा है. आगजनी में 12 दिन की बच्ची समेत 12 साल के एक बच्चे की जलकर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे 4 लोगों की भी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले में अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है.