यूपी सरकार न गिनाई मिशन निरामय की उपलब्धि जानें क्या है ये योजना

deputy cm brajesh pathak

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल साइंस में करियर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1600 से अधिक परामर्श सत्र आयोजित किए गए हैं और 240 से अधिक प्राचार्य उत्तर प्रदेश में मिशन निरामय से जुड़े हैं. प्रेस बयान में पाठक ने कहा कि मिशन निरामय के तहत मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं और प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 240 प्रधानाध्यापकों को चिकित्सा शिक्षा विभाग से जोड़ा जा चुका है. 

मास्टर ट्रेनर और प्राचार्यों को प्रशिक्षित करेंगे. पाठक ने कहा कि 35 जिलों में आयोजित 1600 काउंसलिंग सत्रों में 2 लाख से अधिक छात्रों को नर्सिंग और पैरामेडिकल साइंस में करियर के बारे में जागरूक किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अच्छे डॉक्टरों के साथ-साथ अच्छी नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भी जरूरत है. पैरामेडिकल स्टाफ की अच्छी देखभाल से रिकवरी तेजी से होती है. अधिक अस्पताल अधिक चिकित्सा संस्थानों के साथ आ रहे हैं. 

इसलिए इस क्षेत्र में दायरा बढ़ रहा है. मिशन निरमय योजना के बारे में आपको जानकारी के लिए बता दें तो इस योजना के तहत यूपी में नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण प्लेसमेंट दिलाने, करियर काउंसिलिंग, आकांक्षी करियर बनाने का उद्देश्य है. इस मिशन की शुरुआत बीते साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा की गई थी. वहीं उसी दिन 8 अक्टूबर (शनिवार) को एसजीपीजीआई के कन्वेन्शन सेंटर में इसका उद्घाटन उन्होंने किया था.