अखिलेश यादव के इस करीबी नेता को हुआ कोरोना वायरस, जांच रिपोर्ट में आए पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में जहां कोरोना के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और योगी सरकार में आपस में बहस हो रही है. इसी बाच यूपी में कोरोना से लेकर एक और बड़ी खबर आई. सपा के सीनियर लीडर और पूर्व राम गोविंद चैधरी में कोरोना पुष्टि हुई है. समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के बेहद करीबी नेता राम गोविंद चैधरी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को राम गोविंद मेदांता में भर्ती हुए थे जहां पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई. बता दें कि इससे पहले सपा के ही विधायक ललई यादव औश्र उनके परिवार के चार लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे. उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना के आंकड़ों को लेकर बहस कर रहे हैं. अभी दो दिन से आगरा में कोरोना पीड़ितों की मौत को लेकर किए प्रियंका गांधी के ट्वीट को लेकर मामला तूल पकड़े हुए है.