गोंडा. भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में नंदिनी नगर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा के संबोधन के बाद बोले भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान दिया. सांसद बृज भूषण ने कहा कि जिस विषय में आप बात करना चाहते हैं आपको पता है कि दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है. आपको यह भी पता है कि 18 जनवरी को पहली बार जब यह लोग धरने पर बैठे थे. पहले इनकी कुछ डिमांड थी, बाद में इनकी कुछ डिमांड हुई और इतना कह सकते हैं कि लगातार ये अपनी शर्तों को और अपनी भाषा को बदलने का काम कर रहे हैं.
सांसद ने यह भी कहा कि मैंने पहले दिन कहा था कि कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ और साथ ही साथ यह भी कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा इसके लिए किसी को कहना नहीं पड़ेगा. आज भी मैं अपनी उसी पुरानी बात पर कायम हूं. रहा सवाल इस बात का कि फ़ला क्या कह रहे हैं, फला पंचायत हो रही है, फला क्या कह रहे हैं, अरे भाई मुझ से क्या लेना देना है. कौन क्या कह रहा है, इससे मुझे लेना देना नहीं है. आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर के विनती है पुलिस के जांच का इंतजार करिए. जो पुलिस की जांच में आएगा, जो भी रास्ता न्यायालय के द्वारा मुझे दिखाया जाएगा, उस रास्ते पर मैं चलूंगा. अभी मैं कहूं तो आप कहेंगे कि फ़ला यह कह रहे हैं, फ़ला यह कह रहे हैं, फ़ला यह कह रहे हैं, तो इससे मेरा कोई भला होने वाला नहीं है.
मेरे को जो कुछ भी होगा वह दिल्ली पुलिस करेगी, दिल्ली पुलिस की जांच करेगी और दिल्ली पुलिस की जांच में जो कोई दोषी पाया जाएगा, जो कुछ करेगी न्यायपालिका करेगी. फ़ला के कहने से कुछ होने वाला नहीं है. इसलिए आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर विनती है की अनावश्यक क्वेश्चन न करें. अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा फांसी पर लटक जाऊंगा अपनी बात पर कायम है. अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर चुटकी लेते हुए सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरे से क्या लेना देना राहुल गांधी का वह बेचारे पता नहीं क्या-क्या बोलते रहते हैं.