लखनऊ. प्रदेश की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में 28 मार्च को डीजीपी मुख्यालय पर 29 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान जालौन के पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया जाएगा. हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक को भी सम्मानित किया जाएगा.
इसके साथ ही प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक को भी सम्मानित किया जाएगा. वहीं, गाजियाबाद की एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित करने की प्रक्रिया 28 मार्च को डीजीपी मुख्यालय पर की जाएगी. जिसमें सभी 29 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.