लखनऊ : नया बिजली कनेक्शन 20 फ़ीसदी हो सकता है महंगा, कमेटी की बैठक में होगी चर्चा

Lucknow news, New electricity connection

लखनऊ. नया बिजली कनेक्शन(New electricity connection) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है कि अगर उपभोक्ता नया बिजली कनेक्शन कराता है तो वह 20 फ़ीसदी महंगा होगा, जो उपभोक्ताओं के लिए एक और बड़ा झटका है. यह प्रस्ताव पावर कॉरपोरेशन ने दाखिल किया है. जिसकी चर्चा 25 जनवरी को कमेटी की बैठक में की जाएगी.

बताते चलें कि पूरा मामला पावर कॉरपोरेशन से है जिसमें पावर कॉरपोरेशन ने प्रस्ताव दाखिल करते हुए कहा है कि अब नया बिजली कनेक्शन 20 फ़ीसदी महंगा हो सकता है. जिसकी जानकारी 25 जनवरी को कमेटी की बैठक में चर्चा के दौरान की जाएगी. बता दें कि अगर प्रस्ताव को हरी झंडी मिलती है तो कनेक्शन महंगा होगा और वर्तमान दरों की तुलना में 20 फ़ीसदी तक अधिक दाम देने होंगे. 25 जनवरी को सप्लाई कोर्ट रिव्यु पैनल सब कमेटी की बैठक करेगा जिसमें नई बिल कनेक्शन में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा की जाएगी.वहीं, उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है,

बता दें कि पावर कॉरपोरेशन मैनेजमेंट ने 2019 के बाद फिर से नया फास्ट डाटा बुक का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसमें उपभोक्ताओं को बिजली सामग्रियों की दरों में 15 से 20 फ़ीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. इसे नियामक आयोग में दाखिल किया गया है. जिस पर 25 जनवरी को फैसला होगा. माना जा रहा है कि यह नया फास्ट डाटा बुक के लिए प्रस्तावित जो दरें हैं उस को मंजूरी मिली तो बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को अधिक शुल्क देना पड़ सकता है.