लखनऊ: जमीन दिलाने के नाम पर डॉक्टर से ठगे 12 लाख, मांगे तो धमकाया, केस

agra news, agra police, upcitynews

लखनऊ. जमीन दिलाने के नाम पर एक डॉक्टर से 12 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित डॉक्टर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

 डॉक्टर अंशुमान पांडे लोहिया संस्थान के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर हैं. उनका संपर्क वरुण श्रीवास्तव नामक शख्स से हुआ. आरोप है कि वरुण ने गोल्फ हैबिटेंट अंसल में जमीन दिलाने के लिए डॉक्टर अंशुमान पांडे से कहा. आरोपी ने डॉक्टर को जमीन दिखा भी थी, जिसके बाद 40 लाख रुपए में सौदा तय हो गया. डॉक्टर ने आरोपी के कहे अनुसार 40 लाख रुपए की रकम उसके खाते में ट्रांसफर कर दी. काफी दिन बीतने के बाद भी जब जमीन नहीं मिली तो डॉक्टर ने वरुण श्रीवास्तव से संपर्क किया और जमीन पर कब्जा दिलाने की बात कही. 

वरुण ने कुछ दिन का भरोसा देकर मामले को साध दिया, लेकिन निर्धारित किया गया समय बीतने के बाद डॉक्टर ने फिर से वरुण को कॉल किया तो उधर से  जवाब नहीं मिला. परेशान डॉक्टर के कई प्रयासों के बाद वरुण ने जमीन नहीं दिलाने की बात कही. जिसके बाद डॉक्टर ने अपने पैसे वापस लौटाने को कहा, आरोपी ने कुछ दिन का समय मांगा और पूरी रकम लौटाने की बात कही. पीड़ित के काफी प्रयासों के बाद आरोपी ने 28 लाख रुपए लौटा दिया, लेकिन 12 लाख रुपए अभी भी आरोपी ने नहीं लौटाए हैं. आरोपी डॉक्टर को धमकाने पर उतारू हो गया. परेशान डॉक्टर ने डीसीपी दक्षिणी राहुल राज से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आरोपी के खिलाफ केस केस दर्ज किया गया.