लखनऊ : अखिलेश यादव की नई टीम हुई घोषित, वफादार और पुराने चेहरों को मिली तरजीह

SP news

लखनऊ. समाजवादी पार्टी(SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नई टीम(Team) घोषित कर दी गई है. जिसमें वफादार और पुराने चेहरों को तरजीह मिली है. अखिलेश यादव की टीम में पिछड़ा वर्ग को भी महत्त्व मिला है. ओबीसी लीडर्स को अखिलेश की टीम में ज्यादा जगह दी गई है. वही, शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव का बड़ा दायित्व सौंपा गया है.

बताते चलें कि रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नई टीम को घोषित किया गया है. जिसमें वफादार और पुराने चेहरों को तरजीह दी गई है. इसके साथ ही ओबीसी लीडर्स को भी अखिलेश यादव की टीम में ज्यादा जगह दी गई है. वही, समाजवादी पार्टी में शामिल हुए शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव का बड़ा दायित्व दिया गया है. वही, रामचरित मानस विवाद के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य का प्रमोशन कर दिया गया है, जिसमें उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी का संगठन में यह बदलाव वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा 2024 के चुनाव के लिहाज से भी बेहद माना जा रहा है. आजम खान और रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. वहीं लालजी वर्मा और इंद्रजीत सरोज का कद बढ़ा दिया गया है.