हरदोई. यूपी के हरदोई(Hardoi) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें जमीन को बेचने के लिए बेटे ने मां को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद 2 बीघा जमीन बेच दी. वही, पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने बताया कि वह पिछले 8 महीने से न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही. जिसके बाद एसएसपी ने महिला को न्याय दिलाने के लिए सीओ को निर्देश दिए हैं.
बताते चलें कि पूरा मामला हरदोई कोतवाली का है जहां थाना समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार और क्षेत्र अधिकारी सत्येंद्र सिंह समस्याएं सुन रहे थे, जहां पीड़ित महिला पहुंची और उसने एसएसपी से अपने जिंदा होने की और न्याय की गुहार लगाई. शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बेट्टा गुड़िया गांव की बताशो पत्नी स्वर्गीय रामलाल की गुहार को सुना. महिला ने कहा कि उसके बेटे रामगोपाल ने उसे मृत दिखाकर दो बीघा जमीन को बेच दिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह पिछले 8 माह से न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की जा रही.
इस पर एसएसपी ने महिला को एक हफ्ते में न्याय दिलाने के लिए सीओ को निर्देश जारी कर दिए हैं. कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार और क्षेत्र अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने पीड़ितों की समस्याएं सुनी और उन्हें समाधान के लिए आश्वासन दिया. वही, हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और प्रभारी सीओ बिलग्राम, सत्येंद्र कुमार सिंह नायब तहसीलदार मौजूद रहे.