लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने किया पांच आईएएस अफसरों का तबादला, जानिए किसे कहां भेजा गया उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार की देर शाम को पांच आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है. इसमें प्रयागाज और आजमगढ़ में कमिश्नरों की तैनाती भी है. इसके अलावा कुछ और भी तबादले होने की संभावना है. योगी सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है. विजयपंथ विश्वास को आजमगढ़ का नया मंडलायुक्त बनाया है तो मयूरी माहेश्वरी को यूपीसीडा का नया सीईओ. सरकार ने मार्च 2020 में प्रयागराज के तत्कालीन मंडलायुक्त आशीष कुमार गोयल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया था. उस वक्त मंडलायुक्त के पद पर नियमित तैनाती न करके प्रमुख सचिव उच्च व माध्यमिक शिक्षा द्वितीय के पर कार्यरत आर रमेश को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उत्तर प्रदेश शासन ने अब आर रमेश से शासन ने प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी हटाकर प्रयागराज का मंडलायुक्त नियुक्त किया है. इसी तरह से आजमगढ़ की मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाछी के रिटायर होने के बाद उनके स्थान पर किकी नियुक्ति न देने के कारण सीट खाली थी. उनके साथा पर सरकार ने सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मिशन निदेशक एनएचएम व अधिशासी निदेशक सिफ्सा विजयपंथ विश्वास को मंडलायुक्त आजमगढ़ के पद पर नई तैनाती दी है. सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग अपर्णा यू को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व अधिशाषी निदेशक सिफ्सा के पद स्थानांतरित कर दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक रहे मयूरी माहेशवरी अप्रैल-2015 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे. वहां वह पूरे समय प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त रहे. वे पहले उप सचिव पीएमओ व उन्होंने पीएममो निदेशक के तौर पर भी काम किया. पांच साल की प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी कर वे उत्तर प्रदेश की सेवा में लौट आए हैं.
लखनऊ
उत्तर प्रदेश शासन ने किया पांच आईएएस अफसरों का तबादला, जानिए किसे कहां भेजा गया
Fri, 03 Jul 2020, 08:12 am 4 4.8k

Related Articles
लखनऊ
Thu, 22 Jun 2023, 02:00 pm
यूपी में शराब की 449 खुदरा दुकानों के लिए 20 हजार से अधिक आवेदन मिले

लखनऊ
Tue, 20 Jun 2023, 06:30 pm
चक्रवात बिपरजोय का असर, यूपी की राजधानी में मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है
