लखनऊ में मामूली विवाद के चलते पत्नी ने पति की काटी जबान, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

Thakurganj thana, police

लखनऊ. प्रदेश की राजधानी लखनऊ(Lucknow) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के चलते पत्नी ने पति की जबान काट दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद थाने ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

बताते चलें कि पूरा मामला थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत राधा ग्राम का है जहां पति मुन्ना की पत्नी सलमा ने जबान दांत से काट दी. जिससे जीभ कट कर नीचे गिर गई शोर सुनकर पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और उन्होंने दोनों को अलग किया. जिसके बाद आनन-फानन में घायल मुन्ना को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वही, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला सलमा को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

इस मामले में जानकारी देते हुए ठाकुरगंज थानाध्यक्ष विकास राय ने बताया कि आरोपी सलमा राधा ग्राम कॉलोनी की रहने वाली है. 3 साल पहले उसका विवा तकिया में रहने वाले मुन्ना के साथ हुआ था. मुन्ना मजदूरी का काम करता है और पिछले 1 साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा है, जिससे वह अलग रह रहे हैं और उनके दो बच्चे भी हैं जो मुन्ना के साथ रहते हैं. सलमा अपने दोनों बच्चों से मुन्ना के घर मिलने आई थी. जिसके चलते दोनों में विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद सलमा ने मुन्ना की जबान दांत से काट ली. जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.