अयोध्या. यूपी के अयोध्या(Ayodhya) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें पीआरडी जवानों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने विकास भवन पर हंगामा कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए. बताया जा रहा है कि पीआरडी जवानों की भर्ती स्थगित हो चुकी है जिसे लेकर अभ्यर्थी हंगामा करने में जुटे हुए हैं. वही, कार्यालय पर नोटिस चस्पा नहीं किया गया था हंगामे के बाद नोटिस को चस्पा किया गया है.
बताते चलें कि पूरा मामला अयोध्या विकास भवन का है जहां शनिवार को पीआरडी जवानों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान काफी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए और हंगामा करने लगे. वही, सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को काफी को समझाने की कोशिश की तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ और उन्हें वापस किया. इस दौरान कार्यालय पर कोई नोटिस चस्पा करने की बात सामने नहीं आई है लेकिन हंगामा देख नोटिस चस्पा किया गया.
बताया जा रहा है कि पीआरडी जवानों की भर्ती स्थगित हो चुकी है, जिसे लेकर अब
अभ्यर्थी
हंगामी पर हैं. बता दें कि पीआरडी भर्ती में 30 पदों पर भर्ती होनी थी. जिसमें 800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी जो पीआरडी भर्ती को लेकर रुचि दिखा रही हैं. वही, हंगामे के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों से लेकर महिला अभ्यर्थी भी शामिल रहीं और जमकर हंगामा काटा. अब देखा जाएगा कि आगे किस तारीख में पीआरडी भर्ती परीक्षा को कराया जाएगा.