हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर(Hamirpur) से एक मामला सामने आया है जिसमें जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है. इस दौरान सैकड़ों दुकानों को जेसीबी से तालाब में फेंक दिया गया. तालाब के किनारे सैकड़ों दुकानों का अवैध कब्जा था. जिसे लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है. वही, कई बार हटाने के निर्देश भी दिए थे लेकिन दुकानदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो प्रशासन ने जेसीबी चलाकर दुकानों को तालाब में फिंकवा दिया.
बताते चलें कि पूरा मामला मंगलवार का है जहां मुस्कुरा कस्बे में तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया. जिसमें सैकड़ों दुकानों को जेसीबी से तालाब में फेंक दिया गया. तालाब किनारे दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा था. दुकानों को हटाने के कई बार निर्देश दिए थे लेकिन दुकानदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और अपनी दुकाने चलाते रहे.
जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को गिरा दिया और उसके बाद तालाब में फिकवा दिया. बताया जा रहा है कि योजना के तहत तालाब का सुंदरीकरण होना है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर दुकानों को वहां से हटवाया है.
इस दौरान हंगामा न हो इसलिए पुलिस बल भी तैनात किया गया. वहीं, काफी लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई थी.