लखनऊ. प्रदेश की राजधानी लखनऊ(Lucknow) के एयरपोर्ट पर रविवार को विमान से पक्षी टकरा गया. जिससे पायलट और यात्रियों में हड़कंप मच गया. वही, पायलट की सूझबूझ से 180 यात्रियों की जान बाल-बाल बच पाई. पक्षी उस विमान से टकराया था, जो फ्लाइट लखनऊ से कोलकाता के लिए जा रही थी. पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक लिया, जिससे हादसा होने से बच गया.
बताते चलें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को हादसा होने से बाल-बाल बचा. जिसमें पायलट की सूझबूझ से 180 यात्रियों की जान बचाई. बताया जा रहा है कि एयर एशिया की फ्लाइट लखनऊ से कोलकाता जा रही थी, जो रनवे पर चल रही थी, उसी दौरान विमान के दूसरे इंजन से पक्षी टकरा गया. जिसके बाद पायलट और सवारियों में हड़कंप मच गया, लेकिन पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक लिया.
जिससे विमान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फ्लाइट के कर्मचारियों ने यात्रियों को सूचना दी. जिसके बाद यात्री शांत होकर अपनी सीटों पर बैठ गए.
बता दें कि हादसे केदौरान फ्लाइट में 180 यात्री सवार थे. वही, पायलट की सूझबूझ से इन यात्रियों की जान बचाई.
बता दें कि
घटना के कुछ देर बाद एयर एशिया फ्लाइट ने लखनऊ एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए फिर से उड़ान
भरी और आसमान में चला गया.