अमेठी. उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी(Amethi) से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग को मां अपने बेटे को कंधों पर लादकर अस्पताल में पहुंची है. बताया जा रहा है कि स्ट्रेचर न मिलने पर मां ने बेटे को कंधों पर लादा है. बूढ़ी मां के इस कारनामे को देख लोग हैरान रह गए. वही प्रदेश की सरकार को बुरा भला कहने लगे.
बताते चलें कि पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज जिला अस्पताल का है जहां एक बूढ़ी मां का कारनामा देखने को मिला. जिसमें उसने अपने बेटे को कंधों पर लादा हुआ है और उसे दिखाने के लिए अस्पताल पहुंच गई. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में बेटे को बैठाने तक इस तरह से नहीं मिला. जिसके चलते मां ने बेटे को कंधों पर लाद लिया और उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंची. इस घटना को देख लोग हैरान रह गए. वही, मां की जमकर तारीफ की गई.
बता दें कि योगी सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर बड़ी बातें करती है लेकिन अमेठी
के
गौरीगंज जिला अस्पताल में ऐसा मामला देखने को मिला जिसे देख लोग सरकार की बुराई करने लगे हैं. जिसमें मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला तो बूढ़ी मां बेटे को कंधों पर लादकर अस्पताल पहुंच गई. फिलहाल, देखा जाएगा कि अमेठी के इस अस्पताल के खिलाफ योगी सरकार क्या कार्रवाई करती है.