उन्नाव. कानुपर-लखनऊ हाईवे पर रविवार को हादसा हो गया. एक के बाद कई वाहन आपस में टकरा गए. कंटेनर ने सवारी से भरी खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी. इसी दौरान लखनऊ से कानपुर जा रहे एक कंटेनर की डंपर और डीसीएम से भिड़ंत हो गई। जिससे हाईवे जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे कराया जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका है।
जानकारी के अनुसार सोहरामऊ के बजेहरा गांव के पास रविवार तड़के तेज रफ्तार ट्रॉला वाहन ने आगे ख़डी यात्री बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ट्रॉला की टक्कर से बस आगे गुमटी में जा टकराई. बस में टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. पीछे का शीश टूटने से दो सवारियां नीचे जा गिरी. घटना में 15 लोग घायल हो गए. इसी दौरान लखनऊ से कानपुर जा रहे एक डंपर ने डीसीएम और कंटेनर में टक्कर मार दी जिससे एक के बाद एक पांच वाहन आपस में भिड़ गए और हाईवे पर जाम लग गया.
एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. वहीं हाईवे पर भिड़ंत में क्षतिग्रस्त हो गए वाहनों को हटवाने के लिए ट्रेन मंगवाई गई. घंटों की मशक्कत के बाद वाहनों को किनारे कराया गया. जिसके बाद हाइवे सुचारू हो सका.