हमीरपुर में हादसा… कोहरे के चलते स्कूल वैन पेड़ से टकराई, 15 बच्चे घायल

MLA Malkhan Singh murder case

हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक स्कूल वैन दुर्घटनागस्त होने की खबर है. कोहरे के चलते बच्चों से भरी स्कूल वैन पेड़ से जा टकराई. वैन में 15 बच्चे सवार थे. कई बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. कोतवाली कोतवाली के अमगांव मोड़ पर बुधवार तड़के घटना हुई थी. 

जानकारी के अनुसार राठ के कमला देवी इंटर कॉलेज के बच्चों को लेकर वैन स्कूल जा रही थी. सुबह कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के चलते स्कूल वैन चालक सड़क किनारे खड़े पेड़ को दृश्यता कम होने के चलते देख नहीं सका और बच्चों से भरी स्कूल वैन पेड़ से जा टकराई. वैन में 15 बच्चे सवार थे, इनमें से ज्यादातर बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए, घायल बच्चों को अस्पताल में पहुंचाया. 

बता दें कि एक दिन पहले ही राजधानी लखनऊ के डीएम ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को वेन ड्राइवरों को लेकर निर्देश जारी किए थे, जिसमें डीएम कहा था कि ऐसे स्कूल वैन ड्राइवरों को बर्खास्त किया जाएगा, जो भूतकाल में एक भी एक्सीडेंट कर चुके हों. इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निरीक्षण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.