दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत… दुल्हन ने किया शादी से इनकार, लौटी बारात

Bulandshahr News

हरदोई. हरदोई के पिहानी थाने के कस्बा में आयोजित शादी समारोह में मौजूद लोग उस समय स्तब्ध रह गए, जब दुल्हन ने दूल्हे पक्ष की हरकतों को देखकर शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन के ऐसा करने के कारण इलाके में ये शादी चर्चा का विषय बनी है.

 दरअसल गांव निवासी एक युवती की शादी होनी थी, समारोह की सारी तैयारियां हो चुकी थी, घर में मेहमानों का जमावड़ा था. घर और गांव में उत्सव का माहौल था, मंगल गीत गाए जा रहे थे. इसी दौरान बारात आने की सूचना मिली और उत्सव में और आनंद घुल गया. बारात चढ़ाई का समय आया तो देखा कि बारात में लोग शराब पीकर नाच रहे हैं और दुल्हन पक्ष के लोगों से गाली-गलौज भी कर रहे थे.

 इतना ही नहीं दूल्हे की करतूतें भी कुछ अलग लग रही थीं इसी बात से खफा दुल्हन ने साफ शब्दों में दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद समारोह में हंगामा मच गया. दोनों ओर के सामाजिक लोगों ने काफी मशक्कत की, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडि़ग रही और आखिरकार बारात को बिन दुल्हन के ही लौटना पड़ा. गांव के आसपास के इलाकों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.