कानपुर जिला कारागार ने 9 कैदियों को किया रिहा, हो चुकी थी सजा पूरी

Distric jail

कानपुर. यूपी के कानपुर(Kanpur) में जिला कारागार ने 9 कैदियों को रिहा किया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग कैदियों की सजा पूरी हो चुकी थी. इसके साथ ही अर्थदंड न जमा कर पाने से यह सभी कैदी  सजा काट रहे थे. स्वयंसेवी संस्था ने अर्थदंड जमा कर उनकी रिहाई कराई है.

बताते चलें कि पूरा मामला जिला कारागार कानपुर  का है जहां 9 कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके हैं. जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है. यह सभी कैदी अर्थदंड जमा न कर पाने से अपनी सजा काट रहे थे. स्वयंसेवी संस्था ने इन सभी कैदियों का अर्थदंड जमा कर इन्हें रिहा करवाया है.

बता दें कि यह सभी कैदी पिछले कई सालों से जिला कारागार सजा काट रहे थे. अब स्वयंसेवी संस्था ने अर्थदंड  जमा कर उन्हें छुड़वा दिया. इन सभी कैदियों  ने  संस्था का शुक्रिया अदा किया और फिर उसके बाद अपने घरों के लिए रवाना हो गए और आगे से यह प्रण किया कि अब जीवन में कोई ऐसा गलत काम नहीं करेंगे. जिससे कि उन्हें जेल आना पड़े.