इटावा. इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र के बजरिया रेलवे स्टेशन के पास शराब के नशे में एक पुलिस हेड कांस्टेबल बेसुध पड़ा मिला. सूचना पर पहुंचे पुलिस मुलाजिम ने हेड कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि नशे में हेड कांस्टेबल बीच सड़क पर पड़ा है. चार से पांच पुलिस मुलाजिम वहां आते हैं और नशे में धुत कांस्टेबल को अपने कंधों का सहारा देकर गाड़ी तक लेकर जाते हैँ और फिर अस्पताल पहुंचाते हैं. इस वीडियो को घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने अपने मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जब यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो आननफानन में मुलाजिम बजरिया रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और कांस्टेबल को अस्पताल तक पहुंचाया.
इस संबंध में आईजी रेंज कानपुर ने ट्वीट करके कार्रवाई करने को कहा. जिसके बाद इटावा पुलिस ने कहा जवाब में कहा कि नशे में पड़े मिले हेड कांस्टेबल उपेंद्र सिंह की वर्तमान नियुक्ति थाना बसई जगनेर पुलिस कमिश्नरेट आगरा में है, जो पुलिस लाइन इटावा में हेड कांस्टेबल की ट्रेनिंग लेने के लिए हुआ है. प्रकरण के संबंध में कमिश्नरेट आगरा में संबंधित पुलिस अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है.