कानपुर. भले ही 2024 लोकसभा चुनाव अभी दूर हो लेकिन राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी मैदान तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है. पार्टी की योजनाओं से लेकर उनकी सरकारों के समय हुए कार्यों को जहां एक ओर वे जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करते दिखाई दे रहे हैं. तो ऐसे में केंद्र और प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अभी से ही 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है. बीजेपी ने मिशन 2024 का आगाज कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के चलते 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत जनता के बीच मोदी सरकार की योजनाओं को ले जाकर 2024 लोकसभा चुनाव का चुनावी मैदान तैयार करने की कवायद में लगे हुए हैं.
इसी के चलते यूपी के जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के माती में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं ने हुंकार भरी और मिशन 2024 का आगाज कर दिया. इस दौरान केंद्र के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार किया और उनको सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बता डाला है. जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के माती मुख्यालय के मैदान में आज भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के चलते 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया.
जिसमें केंद्र के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जहां लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए. वहीं दूसरी ओर मंच से विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और उसके कार्यों की जमकर तारीफ की और 2024 लोकसभा चुनाव का चुनावी बिगुल भी फूंक दिया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव मे फिर से बीजेपी का समर्थन करने की अपील जनता से की.
पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने आजमगढ़ में यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा बीजेपी सरकार पर किए गए तगड़े हमले पर पलटवार किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बीजेपी सरकार को ईस्ट इंडिया कंपनी से ज्यादा लुटेरी सरकार बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि सभी को मालूम है स्वामी प्रसाद मौर्या का व्यक्तित्व कैसा है. जो सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है वह क्या भाषण देगा.