कानपुर में आग ने फिर मचाया तांडव, इस बाद 10 दुकानों में लगी भीषण आग

kanpur news today

कानपुर. यूपी की कानपुर के बाबूपुरवा इलाके के चालीस दुकान बाजार में सोमवार की सुबह दस फूस की दुकानों में भीषण आग लग गयी. आग सबसे पहले चालीस दुकान बाजार स्थित रोहित कुमार नामक व्यक्ति की कपड़े की दुकान में लगी. इसके बाद अन्य दुकानों में भी लपटें पहुंच गईं और हकड़ंप मच गया. आग लगने की जानकारी सुबह छह बजे आसपास हुई. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी. कुमार ने कहा कि सुबह करीब छह बजे बाजार में कुछ लोगों ने उन्हें आग लगने की जानकारी दी. 

बताया गया कि आग सबसे पहले चालीस दुकान बाजार स्थित रोहित कुमार नामक व्यक्ति की कपड़े की दुकान में लगी.उन्होंने कहा, "आग जल्द ही फैल गई और कुछ ही समय में नौ और दुकानों को चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सब व्यर्थ रहा. उन्होंने तुरंत फायर कंट्रोल रूम और बाबूपुरवा थाने को सूचना दी. 

आग बुझाने के लिए फजलगंज और मीरपुर कैंट फायर स्टेशनों से तीन दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दस दुकानों में से कई लाख की संपत्ति व सामान जलकर खाक हो गया. एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह ने कहा, "आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है."