गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. हिंदू महिलाओं को रुपयों आदि का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था. मामला खोराबार इलाके के माड़ापार का है. यहां धर्मांतरण का यह खेल 3 साल से चल रहा था. रविवार को एक खाली मैदान में 50 से अधिक महिलाओं को इकट्ठा कर अभी प्रार्थना सभा शुरू ही की गई थी कि इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी संजय कनौजिया को हिरासत में ले लिया. वहीं, इसी इलाके के रहने वाले करूणानिधि पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्मांतरण का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने वहां मौजूद महिलाओं के पास से इसाई धर्म ग्रंथ बाइबल भी बरामद किया है.
पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने धर्म परिवर्तन कराने की बात कबूल की है. वाराणसी फूलपुर इलाके के रतनपुर का रहने वाला संजय कनौजिया यहां खोराबार इलाके में किराए का घर लेकर 3 साल से रहता है. आरोप है, संजय हर रविवार को यहां के रहने वाले हरेंद्र पासवान नाम के व्यक्ति के घर महिलाओं को इक्ठ्ठा करता है. उन्हें रुपयों, बच्चों की शिक्षा समेत तमाम लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने को मजबूर कर देता है. आरोप है कि यह लोग इसके लिए महिलाओं को पहले टारगेट करते हैं. जब महिलाएं धर्म परिवर्तन के लिए तैयार हो जातीं, तो उनके जरिए यह पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन करा देते. इसके लिए हर रविवार को यहीं के रहने वाले हरेंद्र पासवान के घर सैकड़ों महिलाओं को यहां बुलाकर प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है.
इस दौरान यह लोग महिलाओं को तमाम लालच देकर उनकी जिंदगी बदलने और ईसाइ धर्म की खूबियां बताकर ब्रेनवॉश करते हैं. रविवार को भी यही चल रहा था। दोपहर करीब 12 बजे यहां करीब 50 से अधिक महिलाएं बच्चों संग पहुंची थीं. महिलाओं के लिए इसाई धर्म की प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी. महिलाओं के हाथों में ईसाई धर्म का ग्रंथ बाइबल देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. उसने महिलाओं के हाथ में मोमबत्तियां जलाकर बाइबल भी दे रखी थी. तभी इस गांव के रहने वाले करूणानिधि पांडेय ने पुलिस को फोन कर सूचना दे दी. सूचना पाते ही खोराबार पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के पहुंचते ही पहले तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करा रहे थे बल्कि यहां सिर्फ प्रार्थना सभा चल रही थी. आरोपी ने बताया, उसकी पत्नी बीमार थी. काफी दवा-इलाज कराया लेकिन कोई राहत नहीं मिली. इसाई धर्म के अनुसार पूजा कराने से पत्नी की तबीयत ठीक हो गई. जिसके बाद प्रार्थना सभा बुलाई गई थी.
लेकिन, पुलिस ने जब वहां मौजूद महिलाओं से पूछताछ की तो उन्होंने सच कबूल दिया. महिलाओं के पास से पुलिस ने बाइबल भी बरामद किए हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपी संजय कन्नौजिया को हिरासत में ले लिया. साथ ही करूणानिधि पांडेय की तहरीर पर उसके खिलाफ धर्मांतरण का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी.
इंस्पेक्टर खोराबार कल्याण सिंह सागर ने बताया, महिलाओं ने धर्मांतरण की बात स्वीकार की है. आरोपी संजय को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.