गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर की राजघाट पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. हैरत की बात ये है कि पहले से शादीशुदा युवक ने महिला को झांसा देकर पहले उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप करता रहा. इस दौरान उसने महिला का वीडियो भी बना लिया. पीडि़त महिला की पूर्व में बनारस में शादी हुई थी. लेकिन पति के दूसरी शादी करने के बाद से वो दो साल से गोरखपुर में रह रही थी. इसी दौरान वो आरोपी के संपर्क में आ गई. आरोपी उसे वीडियो क्लिप बनाने के बाद से ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करता रहा और पूर्व में शादीशुदा होने के बावजूद उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मंगलवार को पुलिस लाइन्स सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि राजघाट थानाक्षेत्र के द्वारा विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन करवाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी खुर्शीद हाशमी उर्फ टेढ़ी महराजगंज जिले के सोनौली का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि 26 वर्षीय महिला की शादी पूर्व में बनारस के किसी व्यक्ति से हुई थी. वे गोरखपुर की ही रहने वाली हैं. उसका जबरन आरोपी के द्वारा धर्म परिवर्तन कराया. बनारस के युवक ने कहीं और शादी कर ली. इसके बाद वे यहां पर रहने लगीं. इस दौरान आरोपी युवक से परिचय हुआ. उसने धर्म परिवर्तन करने पर शादी करने का झांसा दिया. इसने पूर्व में ही अपने धर्म में शादी कर रखी थी. महिला के साथ धोखाधड़ी कर धर्म परिवर्तन कराया. इसे 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम 2021, 376, 323, 504, 506 के आरोप में जेल भेजा जा रहा है. पीड़िता द्वारा राजघाट थाने पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी गई कि उसके बनारस में रहने वाले उसके पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने के के बाद वो बच्ची की परवरिश के लिए गोरखपुर आ गई. यहां पर काम की तलाश में इधर-उधर भटक रही थी.
उसकी मुलाकात महराजगंज जिले के सोनौली के रामजानकी नगर वार्ड नंबर 10 के रहने वाले खुर्शीद हाशमी उर्फ केडी पुत्र चाँदमोहम्मद उर्फ इद्दु से हुई. जब पीड़िता नें उसे अपनी आपबीती सुनायी तो उक्त खुर्शीद हाशमी ने हमदर्दी जताते हुए धीरे-धीरे विश्वास में लेकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. पीड़िता के अटूट विश्वास और मजबूरी का फायदा उठाते हुए खुर्शीद द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर शारिरीक सम्बन्ध बनाने हेतु कहा गया, तो पीड़िता ने यह कह कर इन्कार कर दिया कि पहले शादी कर लो, उसके बाद शारीरिक सम्बन्ध बनाना. खुर्शीद ने पीड़िता को एक दिन नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रेप करने लगा. जब पीड़िता ने उक्त वीडियो को डीलिट करने की बात कही, तो खुर्शीद नें जल्द शादी करने का भरोसा दिलाते हुए उसे एक किराए के मकान में रखवा दिया.
पीड़िता को मजबूरन उसकी बातों पर विश्वास करना पड़ा. इसके बाद एक दिन खुर्शीद ने पीड़िता के इच्छा के विरुद्ध उसका धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम विवाह कर लिया और उसका शारीरिक शोषण करता रहा. कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि खुर्शीद पूर्व से ही शादीशुदा है और एक अन्य मुस्लिम महिला के साथ रह रहा है. पूछने पर खुर्शीद ने पीड़िता को काफी मारा-पीटा और शारीरिक यातनाएँ देने लगा. वो रेप के साथ बच्ची को जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने जबरन गर्भपात का आरोप भी लगाया है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पीड़ित महिला हिंदू धर्म की है. जिसकी शादी वाराणसी में हुई थी. उसकी एक 3 साल की बेटी भी है. दो साल पहले महिला का पति उससे अलग होकर दूसरी शादी कर लिया था. जिसके बाद महिला गोरखपुर में रहने लगी. महिला अपने और अपनी बच्ची के जीवन-यापन के लिए नौकरी की तलाश कर रही थी. नौकरी नहीं मिली तो आर्केस्ट्रा और जागरण टीम में काम करने लगी.